जब रणबीर कपूर ने मिडिया के सामने आलिया से पूछा ,हमारी शादी कब होगी तो आलिया ने दिया ये जवाब
रणवीर कपूर और आलिया भट्ट दिल्ली में अयान मुखर्जी की अगली फिल्म ब्रह्मास्त्र' के मोशन पोस्टर का लॉन्च किया यह दोनों की साथ में पहली फिल्म है उन्होंने इस इवेंट के दौरान अपने फैंस की मजेदार सवालों के जवाब भी दिए ऐसे में एक शख्स ने रणवीर की शादी की तारीख के बारे में भी जानना चाहा।
दर्शक जब रणवीर को चीयर कर रहे थे तब उन्होंने लोगों के सवालों को पढ़ा और वो पढ़ते नजर आए आप आलिया या किसी और से कब शादी करेंगे सवाल का दूसरा भाग सुनकर आलिया को कुछ गुस्सा आया रणवीर इसका जवाब देते हुए कहते हैं कि क्या हम पिछले 1 साल से बहुत सारे लोगों को शादी करते हुए नहीं देख रहे हैं मुझे लगता है कि हमेशा खुश होना चाहिए।
इसके बाद रणबीर आलिया की ओर देखते हुए कहते हैं कि हमारी कब होगी तो आलिया ने पूछा कि तुम मुझसे क्यों पूछ रहे हो रणवीर ने अयान की और इशारा करते हुए आलिया से कहा , उनसे पूछ रहा हूं ,हमारी कब होगी आपको बता दें कि रणवीर और आलिया 2017 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और दोनों एक साथ कई जगहों पर नजर आते हैं दोनों की शादी की खबरों अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती है। a