बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर करण जौहर एक फ़ेमस चैट शो के कारण इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए है। इस चैट शो में करण जौहर बॉलीवुड के फ़ेमस सेलेब्रटीज से कई मुद्दे को लेकर बात करते है। हाल ही में सोशल मीडिया अकाउंट पर एक एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया गया है जिसमें राजकुमार राव से करण के सवालों का जवाब देते नज़र आ रहे है।
दअसल इस चैट शो में करण के साथ भूमि पेडनेकर और राजकुमार राव नजर आने वाले है।

इस शो के प्रोमो के वीडियो में करण बातचीत के दौरान राजकुमार राव से सवाल करते है कि अगर आपको किसी फिल्म में गेय का किरदार निभाने का मौका मिले तो आप किस एक्टर के साथ ये रोल निभाएंगे ! इस पर राजकुमार राव का कहना था कि बॉम्बे वेलवेट के बाद आप तो कोई फिल्म नहीं कर रहे हैं न !
इस प्रोमो में करण के पूछे गए सवालों और राजकुमार हसीं भरे अंदाज को देखकर कहा जा सकता है कि फिल्मी दुनिया की दोनों हस्तियों के बीच बेहतरीन केमिस्ट्री है।

अगर हम शो के प्रमो के वीडियो में किसी बात करें तो दोनों एक्टर काफी खुशनुमा अंदाज में शो को एन्जॉय करते नज़र आ रहे है। वहीं एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर भी दोनों के इस हसीं भरे अंदाज को एन्जॉय करती हुई दिखाई दे रही है।

Related News