Bollywood news:प्यार में टूटा दिल तो शादी ही नहीं की , हमेशा कुंवारी ही रहीं ये मुस्लिम एक्ट्रेसेज
तमाम ऐसी अभिनेत्रियां हैं जो खुशहाल शादीशुदा जिंदगी एंजॉय कर रही हैं। वहीं कुछ की मैरिड लाइफ सही नहीं रही तो उन्होंने तलाक लेकर अलग साथी चुन लिया। कुछ एक्ट्रेसेज ऐसी भी हैं जो आज तक कुंवारी हैं। आइए जानें उन मुस्लिम एक्ट्रेस के नाम जिनका प्यार नहीं हुआ मुकम्मल तो उन्होंने सिंगल ही रहना चुना।
तबू बॉलीवुड की सफलतम अभिनेत्रियों में से एक हैं। उनका नाम पहले साजिद नाडियाडवाला और फिर साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन के साथ जुड़ा। नागार्जुन से वह शादी करना चाहती थीं। लेकिन ऐसा हो ना पाया। 50 की उम्र पार करने के बाद भी तबू आज तक कुंवारी हैं।
फिल्म रॉकस्टार से चर्चा में आने वालीं नरगिस फाखरी का अफेयर उदय चोपड़ा संग खूब चला। लेकिन कारण से उदय और नरगिस का ब्रेकअप हो गया। ब्रेकअप के बाद नरगिस ने आजतक शादी नहीं की।