Ranveer Singh की स्वेटर पर लिखे इस शब्द का मतलब हैं? चारो तरफ हो रही है चर्चा
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह अपने फैशन सेंस की वजह हमेशा चर्चा में रहते हैं। फिल्मों में कपड़ों की बात हो या आम दिनों में, रणवीर जब भी बाहर निकलते हैं उनके आउटफिट्स की वजह से लोगों की नज़र उनपर ठहर ही जाती है। हाल ही में रणवीर सिंह अपने पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ डिनर पर गए। लेकिन चर्चा क्यों हो रही है ये हम आपको बताते हैं।
दरअसल, रणवीर ने पीले रंग की एक हुडी पहनी हुई है जिसमें वो काफी कूल लग रहे हैं। उनकी हुडी पर आगे लिखा है ‘DREW’ जिस वजह से उनकी इस हुडी की काफी चर्चा हो रही हैं। चर्चा होने की एक वजह ये भी है कि इसी शब्द की टीशर्ट में रणवीर से पहले वरुण धवन, करण जौहर और अभिषेक बच्चन की फोटो भी सामने आ चुकी है।
आपको बता दे ‘DREW’ फेमस हॉलीवुड सिंगर जस्टिन बीबर का कपड़ों का ब्रैंड है। इसका मतलब होता है ‘strong & manly’। क्योंकि ये एक जस्टिन बीबर का ब्रैंड है यही वजह है कि इस नाम की टी शर्ट में आपने कई स्टार्स को देखा होगा।