बिग बॉस 14' के कंटेस्टेंट राहुल वैद्य की गर्लफ्रेंड दिशा परमार लगातार सुर्खियों में रहती हैं। दिशा परमार भले ही इस शो का हिस्सा ना हो लेकिन जब-जब राहुल वैद्य का जिक्र होते है, उनका नाम जरूर सामने आता है। दिशा परमार ने सलमान खानके शो से निकाले जाने वाले कंटेस्टेंट विकास गुप्ता से हाल ही में मुलाकात की है।

इस मुलाकात के बाद विकास गुप्ता ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए विकास गुप्ता ने कहा है कि राहुल वैद्य यकीनन टॉप 3 कंटेस्टेंट्स में से एक हैं।

विकास गुप्ता ने कैप्शन में लिखा है, 'अजीब है कि हम दोनों ही एक ही सीजन में थे। जब मैं बिग बॉस के घर में गया तो तो वो शो छोड़ चुका है और जब उसे दूसरा मौका मिला और वो वापस आया तो मेरे बैग पैक हो गए। तुम्हारा कबीर सिंह काफी अच्छा खेल रहा है। वो मेरे टॉप 3 में है। फिंगर क्रॉस्ड। दिशा परमार किए गए वादे जरूर पूरे होते हैं।'

Related News