बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी विक्की कौशल और कैटरीना कैफ आए दिन अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियां बटोरते रहते हैं।इस जोड़ी की जबसे शादी हुई है फैंस बस यही जानना चाहते हैं कि इनके बीच की इक्वेशन कैसी है।अक्सर दोनों से उनके पार्टनर के बारे में सवाल किए जाते हैं।


कई सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद बेहद शाही अंदाज में कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने जयपुर में 9 दिसंबर 2021 को सात-फेरे लिए थे।दोनों अपनी शादी की तस्वीरें खुद अपने फैंस के साथ शेयर की थी।शादी के बाद से अब ये जोड़ी खुलकर एक दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार करती हुई नजर आते हैं।वहीं इन दिनों खबरे ये भी छाई हुई हैं कि कैटरीना मां बनने वाली हैं।हालांकि अभी तक इन खबरों पर किसी भी तरह की कोई कंफर्मेशन नहीं आई है।


बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल इन दिनों एक साथ कई फिल्मों पर काम कर रहे हैं।इसी बीच उन्होंने वक्त निकालकर एक इवेंट में शिरकत की जहां उन्होंनें अपनी पत्नी यानी कैटरीना को लेकर काफी कुछ कहा।
इसी बीच एक्टर के एक बयानर ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।इस बयान में विक्की ने कैटरीना को चलता फिरता डॉक्टर बताया है।जहां उनसे हेल्थ को लेकर कई सवाल किए गए थे।अपनी हेल्थ के बारे में बात करते हुए विक्की ने बताया कि कैटरीना को इस फील्ड में काफी नॉलेज है।एक्टर ने पूरी बात कहते हुए कहा कि, मेरी सेहत मेरी मेंटल हेल्थ से शुरू होती है।मेरे लिए बाकि सब उसके बाद आता है।इसके लिए मैं अपनी फैमिली और दोस्तों पर डिपेंड करता हूं।अगर यहां सब सही रहता है तो आगे सब सही होता है।


विक्की ने आगे बताया कि, फिजिकल हेल्थ के लिए मैं ध्यान में रखता हूं कि मैं सही चीजें खा रहा हूं, नींद पूरी ले रहा हूं और पानी पी रहा हूं।अपनी पत्नी कैटरीना की तारीफ करते हुए मिस्टर कौशल ने कहा कि, आप लोग मेरी पत्नी के बारे में नहीं जानते हैं पर मेरी बीवी चलता फिरता डॉक्टर हैं।वो साइंटिस्ट भी हैं,उन्हें बहुत ज्ञान है और कुछ ज्यादा ही ज्ञान है।कैटरीना हमेशा ध्यान रखती हैं कि मैंने अच्ठे से खाया है, नींद पूरी कर रहा हूं और सिर्फ काम पर ही ध्यान नहीं दे रहा हूं।

Related News