बूट और सूट पहनकर फिल्म भूत की स्क्रीनिंग में अपनी नई गर्लफ्रेंड के साथ पहुंचे विक्की कौशल
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की फिल्म भूत: द हॉन्टेड शिप 21 फरवरी को रिलीज होगी, विक्की के फैन्स उनकी इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, भूत एक हॉरर थ्रिलर फिल्म है। फिल्म को भानू प्रताप सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं. विक्की कौशल हर रोल में फिट बैठने वाले एक्टर माने-जाते हैं इसलिए दर्शक इन्हे खूब पसंद करते है।
इस फिल्म की स्क्रीनिंग मुंबई में बुधवार शाम रखी गई, स्क्रीनिंग में विक्की के इंडस्ट्री के दोस्तों और को-स्टार्स सहित उनकी कथित गर्लफ्रेंड कटरीना कैफ भी पहुंचीं, कटरीना कैफ के बड़े फैंस रहे विक्की कौशल की उन्हें डेट करने की खबरें जोरों पर हैं, ऐसे में अब कटरीना को फिल्म भूत की स्पेशल स्क्रीनिंग में भी देखा गया।
इस मौके पर कटरीना कैफ कैजुअल लुक में थीं और बहुत खूबसूरत लग रही थीं , स्क्रीनिंग पर विक्की कौशल के भाई और उनकी को-स्टार अंगीरा धर भी पहुंचीं, विक्की कौशल और सनी कौशल के माता-पिता भी भूत की स्क्रीनिंग पर नजर आए।