इस वेब सीरीज में पाकिस्तानी ब्यूटी Mahira Khan जल्द दिखेंगी
पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ज़ी थिएटर के शो यार जुलाहे में नजर आने वाली हैं। इस बात की जानकारी खुद ज़ी थिएटर के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई है, जिसमें कई कलाकारों के साथ माहिरा खान की भी तस्वीर दिखाई दे रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, माहिरा खान इस सीरीज में लेखक और गीतकार गुलजार की लिखी कविताओं को अपने अंदाज में पढ़ती नजर आएंगी। इस सीरीज का पहला एपिसोड आने वाले 15 मई को टाटा स्काई पर दोपहर 2 बजे ऑन एयर किया जाएगा।
इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोग यह कहते हुए कयास लगाने लगे कि क्या पाकिस्तानी कलाकारों की भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में वापसी हो रही है। मालूम हो कि, 2019 में हुए पुलवामा हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।
वहीं बात करें माहिरा खान की तो उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।