सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले से जुड़े ड्रग्स केस में एनसीबी को एक बाद एक कई अहम सुराग मिलते जा रहे हैं। यही वजह है कि ड्रग्स केस की जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, कई बॉलीवुड सेलेब्स एनसीबी की रडार पर आते जा रहे हैं।

अब स्पेशल एडीपीएस अदालत ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी को तलोजा जेल जाने और रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत के कुक दीपेश सावंत का बयान दर्ज करने की इजाजत दे दी है। बता दें कि सुशांत सिंह ड्रग्स मामले में शौविक और दीपेश न्यायिक हिरासत में हैं।

एनसीबी ने बताया था कि मामले में पहले गिरफ्तार आब्देल बासित परिहार ने शौविक के साथ अपने संपर्कों के बारे में बताया। अदालत को बताया गया था कि शौविक की हिरासत इसलिए भी जरूरी है क्योंकि एनसीबी को अन्य गिरफ्तार आरोपियों के साथ उसका सामना कराना होगा।

एनसीबी राजपूत की मौत के मामले में मादक पदार्थ वाले एंगल से एनडीपीएस कानून की आपराधिक धाराओं के तहत जांच कर रही है। प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में उसके साथ एक रिपोर्ट साझा की थी। सुशांत राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय और एनसीबी विभिन्न कोणों से जांच कर रहे हैं।

Related News