अपनी गर्लफैंड संग डिनर डेट पर नजर आएं वरुण, इस खास अंदाज ने जीता फैंस का दिल
एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन उन स्टार अभिनेताओं में से एक है जो अपने रिलेशनशिप को कभी भी नहीं छिपाते है जी हां वरुण धवन अक्सर अपनी गर्लफ्रेंड नताशा के साथ नजर आ जाते है और इस रिलेशनशिप को दोनों ही कपल किसी से छुपाते नहीं है यही वजह है की मौका कोई भी क्यों न हो अक्सर ये दोनों एक साथ देखे जाते है एक साथ में घूमना, पार्टी करना यहां तक की आउटिंग के दौरान भी इन्हे एक साथ कई बार देखा गया है वहीं अब हाल ही में वरुण नताशा के साथ डिनर डेट पर नजर आएं जहां दोनो ही बेहद खूबसूरत लग रहे थे
इस दौरान वरुण की गर्लफ्रेंड नताशा ने क्रीम कलर का शीयर लेस टॉप और ब्लैक प्लाजो वियर कर रखा था जिसमें उनका लुक बेहद खूबसूरत नजर आ रहा था तो वहीं वरुण ने चेक वाली मल्टिकलर्ड शर्ट वियर कर रखी थी आपकों बतादें की ये जोड़ी इन दिनोंं सोशल मीडिया पर भी खूब छाई हुई है हाल ही में डेट पर गए ये कपल काफी रोमांटिक मूड में भी नजर आएं है
खबरों की माने तो वरुण के साथ प्रोड्यूसर होमी अदजानिया और उनकी वाइफ भी इस दौरान उनके साथ मौजूद थी जबकि डिनर के बाद वरुण और नताश एक ही कार से स्पोर्ट होते हुए नजर आएं ऐसे में फैंस को इनके रिश्ते को आगे की और बढ़ाते देखने का बेसब्री से भी इंतजार है अब सभी की नजरें वरुण और नताशा पर टिकी हुई है फिलहाल वरुण की मूवी कलंक रिलीज हो गई और अपने आगामी फिल्म कूली नंबर वन की शूटिंग में काफी व्यस्त है लेकिन समय निकालकर अक्सर वरुण अपनी गर्लफ्रेंड नताशा के साथ नजर आ ही जाते है