Bollywood:इस दिन दिखाई जाएगी आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा'
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है।
इस बारे में अमित खान प्रोडक्शंस ने कहा, 'हम 22 अक्टूबर से सिनेमाघर फिर से खोलने के सरकार के फैसले का स्वागत करते हैं. महामारी के चलते इस क्रिसमस पर हमारी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' नहीं दिखाई जाएगी।
अब 2022 में वैलेंटाइन डे पर दर्शकों के सामने 'लाल सिंह चड्ढा' आएगा और सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा. टॉम हैंक्स की फॉरेस्ट गंप (1994) की रीमेक 'लाल सिंह चड्ढा' होगी।
फिल्म में एक बार फिर आमिर खान और करीना कपूर नजर आएंगे। दोनों इससे पहले फिल्म '3 इडियट्स' में साथ काम कर चुके हैं। फिल्म में आमिर खान, करीना कपूर खान, नागा चैतन्य, मोना सिंह और मानव वीजे नजर आएंगे।