कसौटी जिंदगी की सीजन 2 की लगभग स्टार कास्ट की टीम के लिए सारे नाम तय हो चुके है। हालांकि कोमोलिका के लिए अभी भी नाम का खुलासा नहीं हो पाया है। प्रेरणा और अनुराग की जिंदगी में विलेन निभाने वाली कोमोलिका के किरदार को सभी ने पसंद किया। कोई भी इसे भूला नहीं सकता। इसलिए सीजन-2 में भी कोमोलिका के किरदार को दमदार बनाने के लिए किसी ऐसी एक्ट्रेस की तलाश है जो उर्वशी ढोलकिया को रिप्लेस कर सके। इस सीजन में कोमोलिका के रोल के लिए ये रिश्ता क्या कहलाता की फेम हिना खान का नाम सामने आ रहा है।

हालांकि इससे जुड़ी कोई भी जानकारी ऑफिशियल तौर पर सामने नहीं आई है। उर्वशी ढोलकिया ने हाल ही में कोमोलिका के किरदार के लिए हिना खान के नाम लिए जाने पर रिएक्ट किया है। एक इंटरव्यू में जब उर्वशी ढोलकिया से पूछा गया तो उन्होनें ये कहकर बात को पलट दिया कि मैं कौन होती हूं इसका जवाब देने वाली। हालांकि शो के सीक्वल के लिए वो बहुत खुश है। वहीं दूसरी तरफ शिल्पा शिंदे ने हिना खान के कोमोलिका का रोल प्ले करने पर रिएक्शन दिया। उन्होनें मजेदार जवाब दिया. शिल्पा ने कहा- ''क्या वो बिग बॉस के घर की भी कोमोलिका नहीं थीं?''

शिल्पा ने कहा कि हिना अच्छी एक्ट्रेस है वो इस रोल को बखूबी निभाएगी। उनके लिए कॉमेडी रोल करना मुश्किल है लेकिन नेगेटिव रोल प्ले करना इतना मुश्किल नहीं है। वहीं हिना से कोमोलिका के किरदार के लिए पूछा गया तो उन्होंने कहा था, 'मैं एक दिन उठी और मैनें देखा कि एक ही दिन में इतनी खबरें आ रही हैं। उन्होनें कहा कि ये सच है कि इस रोल के लिए उन्हें अप्रोच किया गया है। लेकिन अभी तक कुछ साइन नहीं किया है। पता नहीं क्या होगा क्या नहीं अभी मुझे कुछ नहीं पता।'

Related News