फिल्म दबंग 3 में साउथ के इस हिट हीरो के साथ फाइट करते नजर आएंगे सल्लू भाई!
सलमान खान स्टारर मूपी दबंग 3 के तीसरे पार्ट की शूटिंग शुरू हो चुकी है। शूटिंग अगले फेज में इस फिल्म के हीरो सलमान खान का एक्शन सीन इस विलेन के साथ होने वाला है। बता दें कि सुपरहिट मूवी दबंग की पिछली दो सीरीज में सोनू सूद विलेन बने थे, वहीं इस बार विलेन का रोल कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार सुदीप करने वाले हैं।
दबंग3 में विलेन का किरदार निभाने के लिए सुदीप अगले महीने मुंबई पहुंचने वाले हैं। सूत्रों की मानें तो सुदीप और सलमान खान के बीच जल्द ही फाइट सीन शूट किए जाएंगे। मई के पहले सप्ताह में इसकी शूटिंग हो सकती है।
मीडिया खबरों के मुताबिक, दबंग 3 में सलमान खान बतौर चुलबुल पांडे भूमाफियाओं के साथ संघर्ष करते नजर आएंगे। दबंग 3 की स्टोरी उत्तर भारत में जमीन पर कब्जा करने वाले माफिया की एक सच्ची कहानी पर आधरित होगी।
खबरें यह भी आ रही हैं कि साल 2003 में रिलीज हुई सुपरहिट मूवी तेरे नाम का सीक्वेल बनने जा रहा है। इस फिल्म के निर्देशक सतीश कौशिक ने एक इंटरव्यू में बताया कि तेरे नाम के सीक्वल की कहानी पूरी हो चुकी है। 16 साल बाद भी इस फिल्म का क्रेज बरकरार है।