ये तो आप जानते होंगे कि टी वी सीरियल 'निमकी मुखिया' में निमकी एक बेहद शर्मिली गांव की लड़की का किरदार निभा रही है। लेकिन आपको बता दे कि निमकी का किरदार निभाने वाली भूमिका गुरुंग अपनी असल जिंदगी में बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस है। भूमिका सीरियल से वास्तविक जीवन में बिल्कुल अलग है। इन दिनों दर्शकों को सीरियल 'निमकी मुखिया' काफी पसंद आ रहा है।


निमकी का किरदार निभाने वाली भूमिका ने हाल ही में अपना 29वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है। भूमिका ने अपना बर्थडे गोवा में सेलिब्रेट करते हुए सोशल मीडिया पर फोटोज़ पोस्ट की है जिसमें वे काफी हॉट और सेक्सी लुक में नज़र आ रही है। टी वी एक्ट्रेस भूमिका ब्लैक बिकीनी पोज़ में काफी हॉट लग रही है। भूमिका धारावाहिक में एक शर्मिली गांव की लड़की की भूमिका निभा रही है।


आपको बता दे कि भूमिका के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके हजारों से ज़्यादा की संख्या में फॉलोअर्स है। इस आउटफिट में भूमिका बहुत स्टाइलिश और हॉट लग रही है। भूमिका के इंस्टाग्राम अकाउंट की तस्वीरों से पता चलता है कि भूमिका वेस्टर्न कपड़े हो इंडियन आउटफिट हर तरह के आउटफिट में बेहद खूबसूरत लगती है। भूमिका अक्सर हर इवेंट और सेलेब्रेशन के फोटोज सोशल मीडिया पर साझा करती रहती है।

इसके साथ ही भूमिका छोटे पर्दे के अलावा नाना पाटेकर के साथ फिल्म 'वेडिंग एनिवर्सरी' में भी नज़र आ चुकी है। आपको बता दे कि भूमिका टी वी सीरियल से पहले, 'ये है आशिकी' और 'गुमराह' जैसे टीवी शो में काम कर चुकी है।

Related News