आपने यह तो बहुत सुना होगा की बहुत सी अभिनेत्रियों ने खूबसूरत दिखने के लिए सर्जरी करवाते है, मेकउप का भी सहारा लेते है। पर कुछ अभिनेत्रियाँ ऐसी भी है जो जल्दी जवान होने के लिए इंजेक्शन का सहारा लेती थी , जिससे की वो किशोरावस्था में ही जवान दिखने लगे।

बेहद ही खूबसूरत और लोकप्रिय अभिनेत्री हंसिका मोटवानी ने अपना अभिनय करियर साल 2000 के टीवी शो "शाका लाका बूम बूम "में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर शुरू किया था। उसके बाद हंसिका को बॉलीवुड फिल्म "आपका सुरूर "में हिमेश रेशमिया के साथ रोमांस करते नजर देखा गया । तब लोगो को बहुत ही हैरानी हुई की हंसिका इतनी जल्दी बड़ी कैसे हो गई।

इस फिल्म के बाद यह खबर आई थी की हंसिका ने जल्दी बड़े होने के लिए हार्मोन इंजेक्शन लगवाए है। चूकि हंसिका की माँ एक डॉक्टर है ,और हंसिका को इसका फयदा मिला। फिल्म "आपका सुरूर " में 16 की उम्र 21 साल की अभिनेत्री की तरह जवान दिख रही थी।

Related News