करीना कपूर का 26 हजार का मास्क देखकर फैन्स नहीं हुए इम्प्रेस! किसी को समझ नहीं आया बेबो का लुक
करीना कपूर ने दूसरे बच्चे को जन्म देने के बाद एक बार फिर से वापसी कर चुकी हैं। पिछले दिनों करीना को अपनी गर्ल्स गैंग के साथ मस्ती करते हुए भी देखा गया था। वहीं, सोशल मीडिया पर भी बेबो फिर से एक्टिव हो गई हैं। हाल ही में करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक ऐसे लुक की फोटो शेयर की, जिसपर काफी चर्चा हो रही है। दरअसल, ने इस फोटो में वाइट कलर की टीशर्ट पहनी है लेकिन उनके समर अटायर से ज्यादा उनके फेस मास्क को अटेंशन मिल रही है।
बेबो के इस मास्क की बात करें, तो Louis Vuitton ब्रांड के इस मास्क की कीमत ₹25,994 रुपए है। इस मास्क पर ब्रांड का सिम्पल लेबल ‘LV’ बना हुआ है। वहीं, अपने लुक को स्टाइलिश टच देने के लिए बेबो ने एक चेन पहनी हुई है। साथ ही हमेशा की तरह आई मेकअप को प्रिफर करने वाली करीना ने लाइट आइलाइनर के साथ आंखों को हाइलाइट भी किया हुआ है।
सोशल मीडिया पर करीना के इस मास्क की कीमत जानने के बाद यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया ‘मुझे ट्रिप पर जाना है बेबो, अपना मास्क गिफ्ट दो, बेच दूंगा।’ वहीं एक यूजर ने कमेंट किया कि 26 हजार का मास्क कुछ अलग काम करेगा क्या?’