जहाँ अगले हफ्ते करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म कलंक रिलीज़ होनी है वहीँ आज 12 अप्रैल को अपनी आने वाली फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ का ट्रेलर लॉन्च किया। करण जौहर और 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' की पूरी टीम ने मुंबई में फिल्म का ट्रेलर लांच किया है।

फिल्म के ट्रेलर से ऐसा लगता है कि फिल्म की कहानी पिछली फिल्म से बहुत मिलती जुलती लगती है। ट्रेलर में ना सिर्फ टाइगर श्रॉफ बल्कि अनन्या और तारा का भी बहुत शानदार लुक देखने को मिल रहा है। अनन्या पांडे और तारा सुतारिया की ट्रेलर में अच्छी एक्टिंग भी देखने को मिल रही है। लव ट्रायंगल और कम्पटीशन से भरपूर ये फिल्म दर्शकों को खुश कर देने वाली है।


अनन्या पांडे और तारा सूतरिआ, दोनों का करैक्टर एक दम अपोजिट है, एक ओर अनन्या पांडे का किरदार एक बिगड़ैल लड़की का है, जिसमें वो एकदम फिट बैठ रही हैं और तारा सुतारिया का किरदार एक पढ़ाकू लड़की का लग रहा है, जो जिंदगी में काफी फोकस्ड है।

Related News