रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण लगातार कर रहें है इंस्टाग्राम पर फ्लर्टिंग!
इंटरनेट डेस्क |काफी समय से रणवीर और दीपिका रिलेशनसिप में है। इन दोनो की रिलेशनसिप की खबरें इतनी ज्यादा फैल गई है कि हर कोई बस इनकी ही गॉसिप में लगा हुआ है।कुछ दिनों पहले ये भी खबरें आई थी कि दोनो शादी करने वाले है, ऐसा लग रहा है कि दोनो शायद नवम्बर तक शादी कर लेगें। दोनो की फैमिली इस रिश्ते से काफी खुश है और दोनो फैमिलीज़ के बीच मुलाकात भी हुईइसी के साथ अक्सर इनकी इंस्टाग्राम स्टोरिज और इनके इंस्टाग्राम कमेंट भी इन दोनो के बढ़ते प्यार को बताते है। हाल ही में दीपिका ने एक नैचर के साथ सन राईज की फोटो अपलोड़ की, इस फोटो के साथ रणवीर का एक प्यारा कमेंट आया "हैलो, सनशाइन"। इतना ही नहीं जब भी दोनो में से कोई भी किसी पिक्चर को पोस्ट करता है तो दूसरें का कमेंट और लाईक्स आ जाते है।
आपको बता दें कि दोनो ने बाजीराव मस्तानी, पद्मावत और भी कई मूवीज में साथ काम किया।हाल ही में जब रणवीर ने अपनी एक पिक पोस्ट की थी तो दीपिका ने उनकी फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा "माइन" जो कि कुछ ही समय में वायरल हो गया था!इसके बाद अभी फिर से रणवीर ने अपने बचपन की तस्वीर इंस्टाग्राम पर डाली, जिसमें उनका सावंला सा फेस और डिफरेंट हेयर स्टाईल थी, जो कि उन्हें काफी अजीब सा दिखा रहीं थी। इस फोटो पर भी दीपिका ने कमेंट किया कि "नो.. .."इसी तरह हमेंशा ये कपल एक दूसरें की फोटो पर कमेंट करके अपने प्यार का इजहार करता है और शायद लोगो को ये बताता है कि ये आपस में कितना प्यार करते है। शादी की अटकलें सहीं है या नहीं ये तो नवम्बर में पता चल ही जाएगा।