एक्ट्रेस इलि‍याना डीक्रूज बॉलीवुड के लिए काफी मशहूर हैं, लेकिन हाल ही में उन्‍होंने बताया कि कैसे वह फेक न्‍यूज का श‍िकार हो गई थीं, इल‍ियाना के बारे में खबर अफवाह उड़ी थी कि वह प्रेग्‍नेंट हैं और उन्‍होंने एबॉर्शन करवाया है। ऐसे में उन्होंने सामने आकर इन खबरों को झुठलाया है और साथ ही बताया कि कैसे खबरों में ये दावा किया गया क‍ि एक्‍ट्रेस ने आत्‍महत्‍या करने की कोशिश की है।


बॉलीवुड हंगामा को द‍िए एक इंटरव्‍यू में इलि‍याना से पूछा गया कि ऐसी कोई फेक न्‍यूज है, ज‍िसे सुनकर वह खूब हंसी हों, मुझे ये देखकर काफी बुरा लगा कि लोग क‍िसी के बारे में ऐसी बातें करते हैं, ये बहुत भद्दा है।


इलि‍याना ने आगे कहा, 'वहीं एक दूसरी खबर थी कि मैंने आत्‍महत्‍या की कोशिश ही नहीं कि बल्कि आत्‍महत्‍या कर ली है, सबसे दुख की बात है कि मैंने आत्‍महत्‍या की और मैं बच गई और मेरी मेड ने इस बात की पुष्टि भी की है,न मैंने आत्‍महत्‍या की, न मेरे घर में मेड है, मैं ज‍िंदा हूं, इस सब का कोई मतलब ही नहीं था, मुझे समझ नहीं आता क‍ि उन्‍हें इस तरह का मसाला कहां से म‍िलता है।

Related News