बॅालीवुड इंडस्ट्री में बहुत सारे ऐसे स्टार हैं जिनकी शादियाँ भी किसी स्टार से ही हुई हो और इस तड़क-भड़क की दुनिया में हर कोई किसी ना किसी रिश्ते से जुड़ा हैं। लेकिन आज हम जीजा-साली के रिश्ते की बात करेंगे, जो बेहद खास होता हैं।इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही जीजा-साली के रिश्ते से मिलाएंगे जिन्होंने बॉलीवुड फिल्मो में एक साथ जमकर रोमांस किया है।

The Key to Instant Entertainment and Freedom of Expression

करिश्मा कपूर और सैफ अली खान: सैफ अली खान बॉलीवुड आभिनेत्री करिश्मा कपूर के जीजा हैं. सैफ ने करिश्मा की छोटी बहन करीना से शादी की है ऐसे में वह करिश्मा के जीजा हुए। लेकिन हम साथ-साथ हैं फिल्म तो आपको याद ही होगा, इसमें दोनों की जोड़ी काबीले तारीफ थी।

The Key to Instant Entertainment and Freedom of Expression

रानी मुखर्जी और अजय देवगन: बॉलीवुड के स्टार अजय देवगन ने एक्ट्रेस काजोल से शादी की हैं और रानी और तनिषा काजोल की चचेरी बहन हैं। उस हिसाब से रानी मुखर्जी और तनीषा मुखर्जी दोनों ही अजय देवगन की सालियाँ हुई। अजय देवगन ने रानी मुखर्जी के साथ कई फिल्मों में काम किया हैं।

The Key to Instant Entertainment and Freedom of Expression

अक्षय कुमार और रिंकी खन्ना: अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी 17 जनवरी 2001 को हुई थी। ट्विंकल खन्ना की एक छोटी बहन भी हैं जिनका नाम रिंकी खन्ना है। हालांकि रिंकी खन्ना कुछ बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी हैं,रिश्ते में अक्षय कुमार रिंकी खन्ना के जीजा लगते हैं।

Related News