बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे अपनी आने वाली फिल्म खो गए हम कहां की शूटिग पूरी करने के बाद भावुक हो गयी हैं। फिल्म खो गए हम कहां में अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और गौरव आदर्श ने मुख्य भूमिका निभायी है। इस फिल्म की शूटिग पूरी हो गयी है।फिल्म की शूट पूरी होने के बाद अनन्या पांडे बेहद भावुक हो गयी।

शूटिग के खत्म होने के बाद अनन्या ने अपने को-स्टार्स के साथ तस्वीरें शेयर की। इन फोटोज को शेयर करते हुए अनन्या काफी भावुक हो गईं। अनन्या पांडे ने'खो गए हम कहां’के रैपअप होने के बाद दो तस्वीरें अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।

पहली तस्वीर में वह अपने निर्देशक अर्जुन वरेन सिह को हग करते हुए नजर आ रही हैं, तो वही दूसरी फोटो में वह अपने को-स्टार सिद्धांत चतुर्वेदी और गौरव आदर्श के साथ किसी झील के किनारे खड़ीं नजर आ रही हैं।

इन फोटोज को शेयर करते हुए अनन्या पांडे ने लिखा,'माय ब्वॉयज, हमने एक फिल्म बना दी। खो गए हम कहां का रैप अप हो चुका है। यह एक संतुष्ट, खोजपूर्ण, मस्ती से भरा हुआ अनुभव था'।

Related News