बॉलीवुड नायक यानि अमिताभ बच्चन का नाम जब भी हम सुनते है तो सबसे पहले उनके लाइफस्टाइल का ध्यान जरूर आता है , वैसे तो अमिताभ के पास पैसो की कोई कमी नहीं हैं, लेकिन मुंबई के जुहू बीच स्थित उनके ‘जलसा’ नाम के बंगले की बात ही निराली हैं। अमिताभ का ‘जलसा’ बँगला खूबसूरती के मामले में बहुत आगे हैं,इसे जो भी देखता हैं बस देखता ही रह जाता हैं।

‘जलसा’ नामक इस सुंदर घर में बिग बी अपनी पूरी फैमिली के साथ रहते हैं, इनमें उनकी पत्नी जया, बेटा अभिषेक, बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या भी शामिल हैं। वैसे तारीफें सुन यक़ीनन आपका भी मन हो रहा होगा कि इसकी अंदर से कुछ झलकियाँ मिल जाए, इसलिए आज हम आपको इस बंगले के अंदर की कुछ सुंदर तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं।

‘जलसा’ ना सिर्फ बहुत खुबसूरत हैं बल्कि काफी महंगा भी हैं,सूत्रों की माने तो अमिताभ बच्चन के इस बंगले की कीमत करीब 100 करोड़ रुपए के आसपास हैं, कहा जाता हैं कि जब अमिताभ ने ‘सत्ते पे सत्ता’ फिल्म की थी तो फिल्म की सफलता से खुश होकर निर्माता निर्देशक रमेश सिप्पी ने उन्हें ये बँगला तोहफें में दे दिया था।

Related News