डिलीवरी के 16 दिन बाद नई हेयर स्टाइल में नज़र आई करीना कपूर खान
कुछ दिनों पहले ही दूसरे बेटे को जन्म देने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर वापसी कर ली है। उन्होंने हाल ही में अपनी फोटो शेयर की है, जिसमें उनके नए हेयर मेकओवर को देखा जा सकता है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने ये भी बताया है कि अब वो किसी काम के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
ये काम कोई बॉलीवुड फिल्म या अपकमिंग प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि उनके छोटे बेटे से जुड़ा हुआ है। दरअसल, करीना ने अपनी इस फोटो को शेयर कर कैप्शन में लिखा है- 'ओके, अब मैं और ज्यादा बर्प क्लोथ और डायपर्स के लिए तैयार हूं।' इससे साफ जाहिर है कि करीना इन दिनों अपने बेटे की देखभाल में काफी व्यस्त हैं।
करीना ने दो तस्वीरें साझा की है, पहली फोटो में करीना ने अपने मेकअप मैन की फोटो शेयर कर लिखा- लगता है आज @yiannitsapatori काम पर हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में करीना ने मेकअप के बाद अपनी सेल्फी साझा की है,इसके अलावा उन्होंने मेकअप चेयर पर बैठे हुए एक और फोटो भी शेयर की है।