रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी 12 दिसंबर 2018 को पीरामल इंडस्ट्रीज के आनंद पीरामल के साथ हुई थी। इस दौरान बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ साथ कई दिग्गज सेलेब्स और वीवीआईपी लोगों ने हिस्सा लिया।

अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान जैसे बॉलीवुड सुपरस्टार्स शादी में बारातियों को खाना परोसते दिखे थे। अभिषेक बच्चन भी पत्नी ऐश्वर्या और बेटी आराध्य के साथ शादी में शामिल हुए।

उस दौरान बहुत से लोगों ने ये सवाल किया था कि आखिर क्यों बड़े सेलेब्रिटी इस दौरान मुकेश अंबानी की बेटी की शादी में खाना परोसते हुए नजर आए थे।

शादी के बाद एक ट्विटर यूजर ने अभिषेक बच्चन को ये कहते हुए ट्रोल किया था कि आप लोग तो मुकेश अंबानी की बेटी की शादी में खाना परोस रहे थे। ऐसा क्यों?

अभिषेक बच्चन ने उस ट्विटर यूजर के सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि बारातियों को खाना परोसना एक गुजराती रस्म है और उसी के तहत हमने लोगों को खाना परोसा था। अभिषेक बच्चन ने बताया कि इस रस्म को 'सज्जन घोट' कहा जाता है।

ईशा अंबानी की शादी मुकेश अंबानी के शाही निवास एंटीलिया से हुई थी। तब उनके पूरे घर को बेहद ही आलिशान ढंग से सजाया गया था।

Related News