कपिल के रिसेप्शन में इन सलेब्स ने की शिरकत
बॉलीवुड के कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा ने सोमवार को मुंबई में अपनी रिसेप्शन पार्टी दी है। कपिल ने बीते 12 दिसंबर को गिन्नी चतरथ से शादी के बंधन में बंध गए थे। अपनी शादी में कपिल ने करीबी दोस्त और रिश्तेदार को शामिल किया था। जिसका पहला रिसेप्शन अमृत सर में अपने रिश्तेदारों दिया। वही दूसरा रिसेप्शन कल सोमवार को मुम्बई में बॉलीवुड के सलेब्स के रखा गया था।
रिसेप्शन पार्टी में कपिल ब्लैक सूट पहना तो वही उनकी पत्नी गिन्नी ने व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी। कपिल के रिसेप्शन में अनिल कपूर, धर्मेंद्र और सोहेल खान पिता सलीम खान के साथ पहुंचे।
कपिल के वेडिंग रिसेप्शन में यही नहीं ये खास सेलेब्स हनी सिंह , करण जौहर, क्रिकेटर हरभजन सिंह, गुलशन ग्रोवर, विशाल भारद्वाज, अमीषा पटेल , बोनी कपूर, अनु मल्लिक, कैलाश खेर , बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल अपने पति के साथ शिरकत की।
आपको बता दें कि कपिल , दीपिका को हमेशा से बहुत पसंद करते है। कपिल के रिसेप्शन में पहुंचकर दीपिका ने उनका यह दिन बेहद ख़ास बना दिया। इस मोके पर गायक उदित नारायण भी अपनी वाइफ और बेटे आदित्य नारायण के साथ कपिल के रिसेप्शन में पहुंचे।