बिग बॉस 13: कश्मीरा ने सिद्धार्थ से पूछा तुम्हे आरती कैसी लगती है,सिद्धार्थ ने दिया ऐसा जबाब कि घर वाले रह गए हैरान
बिग बॉस 13 की वीक कंटेस्टेंट मानी जा रही आरती सिंह ने फैंस के सपोर्ट की बदौलत 4 महीने का सफर निकाल लिया है, आरती का गेम कभी वीक तो कभी स्ट्रॉन्ग नजर आता है, लेकिन मंगलवार के एपिसोड में बतौर गेस्ट आरती सिंह की भाभी कश्मीरा शाह ने शिरकत की। अपने बिंदास अंदाज के लिए मशहूर कश्मीरा ने बिग बॉस में आते ही दूसरों की क्लास लेनी शुरू कर दी।
बाद में सिद्धार्थ शुक्ला कश्मीरा शाह से आरती सिंह की शिकायत करते नजर आए, सिद्धार्थ ने कश्मीरा से कहा- इसकी परेशानी पता है क्या है, अगर तुम इसे सही करो तो ये मानती नहीं है, कहती है मैं स्टैंड लूंगी वरना मैं वीक दिखूंगी। मैंने इसे कहा कि सही बोलने से स्ट्रॉन्ग दिखते हो वरना नहीं दिखते।
इसके बाद सिद्धार्थ ने कहा- ''अभी कुछ समय से आरती ज्यादा बन रही है क्योंकि इसमें ओवर कॉन्फिडेंस आ गया है, मुझे इसपर इसी वजह से गुस्सा भी आता है और मैं इससे कम बात करता हूं. इसे कुछ सही भी कहो तो अपनी ही करती है.'' फिर कश्मीरा शाह ने सिद्धार्थ से पूछा कि आरती कैसी लगी? जवाब में सिद्धार्थ ने कहा कि ये गधी है. तब कश्मीरा ने कहा 4 महीने गधे के साथ रहो तो उससे भी प्यार हो जाता है।