दीपिका के ये खूबसूरत गाउन, जो बने हर लड़की की पसंद
फैशन की बात करें तो बॉलीवुड एक्ट्रैस दीपिका इस मामले में हमेशा दो कदम आगे रहती है। वैसे मौका कोई भी हो दीपिका ड्रैसअप को लेकर चर्चा में रहती हैं। पार्टी हो या कोई इवेंट, उनका लुक फैंस का दिल जीत ही लेता है। इंडियन हो या वेस्टर्न दीपिका का हर ड्रेसिंग स्टाइल बहुत ही डिफरेंट होता है। हाल ही में दीपिका पादुकोण गौरी एंड नैनिका द्वारा डिजाइन किए पिंक गाउन में नजर आई, जिसमें वह बेहद स्टनिंग लग रही थी।
गाउन की बात करें तो दीपिका पर ये गाउन बहुत खूबसूरत दिख रही है। फ्लावर प्रिंटेड इस गाउन दीपिका काफी गार्जियस लग रही है। ये पहली बार नहीं दीपिका पहले भी कई बार गार्जियस गाउन में दिख चुकीं है।
अगर आप भी दीपिका के ड्रैसअप को फॉलो करना पसंद करती है, तो आज हम आपको उनके कुछ पार्टीवियर गाउन दिखाएंगे, जिनसे आप आइडिया ले सकती हैं, और उन्हीं की तरह ग्लैमर्स लुक पा सकती हैं।