रातों-रात हुई मास्टरमाइंट विकास गुप्ता की Bigg Boss से छुट्टी, जिसकी वजह है ये कंटेस्टेंट्स
छोटे पर्दे का सबसे चर्चित रियलिटी शो Bigg Boss के सीजन 14 ने अब एक नया मोड़ ले लिया है। शो में इन दिनों बिग बॉस के पुराने सीजन के कंटेस्टेंट्स लोगों के मनोरंजन के लिए पहुंचे हैं। इन पुराने कंटेस्टेंट्स को चैलेंजर्स के रूप में भेजा गया है। जिनमें मास्टरमाइंड विकास गुप्ता, अर्शी खान, कश्मीरा शाह, मनु पंजाबी, राहुल महाजन और राखी सावंत का नाम शामिल है।
खबरों के मुताबिक विकास गुप्ता की बिग बॉस के घर से रातो-रात छुट्टी हो गई है। इसकी वजह हैं शो की कंटेस्टेंट अर्शी खान। दरअसल अर्शी खान शुरुआत से ही विकास गुप्ता को टारगेट करती नजर आ रही हैं। विकास खुद भी इससे काफी परेशान रहते हैं। फिर भी विकास लगातार अर्शी खान को इग्नोर करते आ रहे हैं। लेकिन विकास अर्शी के बर्ताव से इतना परेशान हो गए कि उन्होंने अपना संयम ही खो दिया।
खबरों के मुताबिक विकास गुप्ता ने अर्शी खान को गुस्से में स्विमिंग पूल में धक्का दे दिया। विकास के इसी अग्रेशन को देखते हुए बिग बॉस ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है।