टीवी की ये 5 हसीनाएं जल्द करेंगी शादी, पसंद कर लिया है अपना दूल्हा
टीवी इंडस्ट्री में तमाम ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिनकी शादी का इंतजार तो फैंस भी बेसब्री से कर रहे हैं। इनमें से कई हसीनाओं ने तो अपना दूल्हा भी खोज लिया है।
जैस्मिन भसीन
जैस्मिन भसीन ने बिग बॉस में आकर अली गोनी संग खुल्लम खुल्ला प्यार जताया था। अली गोनी और जैस्मिन की बॉन्डिंग अब दिन पर दिन गहरी ही होती जा रही है।
पवित्रा पुनिया
बिग बॉस में पवित्रा पुनिया और एजाज खान की मुलाकात हुई और दोनों एक दूसरे को अपना दिल दे बैठे थे। हाल ही में एजाज ने अपने पिता से पवित्रा की मुलाकात करवाई है। पवित्रा भी जल्द ही शादी करेंगी।
अंकिता लोखंडे
‘पवित्र रिश्ता’ फेम अंकिता लोखंडे की जिंदगी में विक्की जैन वो शख्स हैं, जिसकी वजह से उन्होंने प्यार में दोबारा विश्वास करना सीखा। अंकिता लोखंडे जल्द ही विक्की जैन संग शादी के बंधन में बंधन में वाली हैं।
हिना खान
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम हिना खान काफी लम्बे समय से रॉकी जायसवाल को डेट कर रही हैं। फैंस को हिना और रॉकी की शादी का तहेदिल से इंतजार है।
देवोलीना भट्टाचार्जी
गोपी बहू बनकर धमाल मचाने वाली देवोलीना भट्टाचार्जी का दिल सात समंदर बसे एक शख्स के लिए धड़कता है। जल्द ही देवो भी शादी के बंधन में बंधेंगी।