फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से डेब्यू करने जा रही तारा का ड्रेसिंग स्टाइल है सबसे परफेक्ट ऑप्शन, यंग लड़कियां जरूर देखें
लाइफस्टाइल डेस्क: इन दिनों ज्यादातर लड़किया अपने स्टाइल स्टेटमेंट को और भी ज्याद यूनिक बनाने के लिए बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस से आइडियाज लेना पसंद करती है जिससे वह हर मौके पर बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत नजर आ सके वैसे भी बॉलीुवड की कई एक्ट्रेस अपने डे्रसिंग स्टाइल के कारण हर समय सुर्खियों में बनी रहती है इन दिनों स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलिवुड में डेब्यू करने जा रही तारा सुतारिया भी अपनी खूबसूरती को लेकर खूब चर्चा में है साथ ही अपने लुक से हर किसी को अटै्रक्ट करती नजर आ रही है उनका स्टाइलिश लुक फैंस को बेहद पंसद आ रहा है ऐसे में अगर आप भी समर मौसम में स्टाइलिश दिखना चाहती है तो आप इस एक्ट्रेस से आइडियाज ले सकती है आप भी देख सकते है की किस तरह तारा अपने लुक का समर मौसम के अनुसार यूनिक बना लेती है आइए जानते है
एक्ट्रेस तारा को टे्रडिशनल और वेस्ट्रर्न दोनों ही आउटफिट बेहद पसंद है पर अक्सर आउटिंग के दौरान वह इस तरह की डे्रस को ज्याद पहनना पसंद करती है जिससे उनका लुक कूल और कंफ्र्ट नजर आ सके इस समय बोहेमियन स्टाइल बेहद टै्रंड में है ऐसे में एक्टे्रस तारा ने प्रिंटेड टॉप और स्कर्ट पहन रखी है जिससे उनका लुक बेहद यूनिक नजर आ रहा है और खुले बालों के साथ हेडगेयर एक्सेसरी उनके लुक को कम्पलीट करती नजर आ रही है
अगर आप भी आउटिंग पर जा रही है तो आप भी इनकी तरह इस डै्रस को कैरी कर सकती है तारा का टॉप बैकलेस है उनकी ख्ूाबसूरती में चार चांद लगा रहा है जो आउटिंग, बीच पार्टी, नाइट पार्टी के लिए सबसे परफेक्ट ऑप्शन होगा
इसी तरह आप तारा की तरह इंडो.वेस्टर्न फ्यूजन से भी अपने खूबसूरती में चार चांद लगा सकते है जो ईवनिंग पार्टीज या फ्रेंड की इंगेजमेंट के बेस्ट ऑप्शन होगा इसके अलावा् ब्लैक ट्यूब गाउन के साथ तारा ने पहना है खूबसूरत नेकपीस, लुक को बैलेंस करने के लिए तारा ने न्यूज मेकअप किया है जो कि गर्मियों के मौसम के लिए पर्फेक्ट होता है इस मौसम में वैसे भी हैवी मेकअप से बचना चाहिए