शूटिंग, इवेंट या पार्टी में नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर मिला सुष्मिता सेन को बॉयफ्रेंड, ऐेसे आने लगे एक दूसरे के करीब
एंटरटेनमेंंट डेस्क: बॉलीवुड की सफल अदाकारा में शुमाार क्यूट एक्ट्रेस सुष्मिता सेन पिछले कई सालों से भले फि ल्मों से गायब रही हो लेकिन अक्सर वह किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छा ही जाती है आपकों बतादें की पिछले काफी समय से सुष्मिता अपने बॉयफ्रेंड रोहमन के साथ अपने रिश्ते को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही है यहीं नहीं वह खुलकर अपनी मोहब्बत के बारे में बात करती भी नजर आती है ऐसे में आपको बतादे की हाल ही में मुंबई में आयोजित एक इवेंट में जब उनसे इस बारे में सवाल किया गया कि शादी कब करेंगी तो उसी दौरान सामने मौजूद रोहमन को देखते हुए उन्होंने जवाब दिया की पहले कोई शादी के लिए पुछे तो सही इसके बाद उन्होंने रोहमन से पहली मुलाकात के बारे में बाते साझा की उन्होंने बताया की रोहमन से उनकी पहली मुलाकात किसी इवेंट, शूटिंग या फैशन शो में नहीं हुई थी। बल्कि जान.पहचान का यह सिलसिला सोशल मीडिया के माध्यम से शुरू हुआ जो देखते ही देखते बेहद करीब ले आया।
उन्होंने कहा की रोहमन बहुत बड़े फैन थे और उन्होंने इंस्टाग्राम पर सुष्मिता को पर्सनल मेसेज भेजा था। रोहमन ने इस मेसेज के जवाब की कोई उम्मीद नहीं की थी। पर उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि सुष्मिता उनके पर्सनल मेसेज का एक बार जवाब भी देंगी। जानकारी अनुसार सुष्मिता भी अपने सोशल हैंडल इंस्टाग्राम पर कभी भी क्ड यानी डायरेक्ट मेसेज वाले ऑप्शन को ओपन नहीं करती थीं और सुष्मिता की मानें किसी के डायरेक्ट भेजे गए मेसेज पढऩे और उसका जवाब देने से सामने वाले व्यक्ति को यह सन्देश जाता है कि वह उनका वेलकम अपने पर्सनल स्पेस में करती है,
इसी वजह से वह मैसेज को ओपन नहंी करती है उन्होंने बताया की एक दिन अचानक अपने बच्चों से बात करते हुए उन्होंने डायरेक्ट मेसेज ओपन किया तभी अचानक उनकी ऊंगली एक मेसेज पर टैप हो गई और रोहमन का मेसज उन्हें मिला जो बेहद ख्ूाबसूरत लिखा था इसके बाद उन्होंने रोहन को रिप्लाई किया उसके जवाब भी रोहमन ने उन्हे धन्यवाद कहा इसके बाद दोनों की बीच बातें आगे बढऩे लगी