जन्मदिन विशेष ; नाना पाटेकर अपनी संपत्ति का 90 प्रतिशत हिस्सा करते है दान
बॉलीवुड में यूं तो आए दिन सेलेब्रिटी ऊपर चढ़ते - उतरते रहते है। लेकिन कुछ सेलेब्रटी ने बॉलीवुड में अपनी ऐसी जगह बनायी है जिसे हम भूल कर भी नहीं भूल सकते। ऐसे ही बॉलीवुड के चर्चित सुपरस्टार नाना पाटेकर भी है इनका हर अंदाज बाकियों से इन्हे अलग बनता है। नाना पाटेकर आज अपना 68वां जन्मदिन मना रहे है। उनकी एक्टिंग उनका अंदाज आज भी वे लोगों के दिलों में राज करते है। नाना पाटेकर आखरी फिल्म अभी पिछले साल
मराठी फिल्म नट्सम्राट में नजर आएथे। दर्शकों ने इस फिल्म काफी पसंद भी किया था। आपको बता दे कि नाना पाटेकर , सुपरस्टार दिखने की कभी कोशिश नहीं करते है और ना ही कभी वे डिप्लोमैटिक बातें करते है। जो उनको सही लगता है वो बस वही करते है। नाना अपने घर में सबसे काले थे और इस बात को लेकर उनके अंदर काफी हीन भावना थी। वे अपने मोहल्ले की जिस लड़की से प्यार करते थे उस लड़की ने उन्हें सिर्फ इसलिए रिजेक्ट कर किया था क्योंकि वो काले थे।
मीटू कैम्पेन -
नाना पाटेकर का ये साल काफी खराब साल रहा है। उन पर बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने मीटू कैम्पेन के तहत गंभीर आरोप लगाए। जिसके कारण उनकी छवि को बहुत नुकसान हुआ उनके फैन्स और मीडिया में काफी किरकिरी की गयी। इनको अपनी फिल्में तक छोड़नी पड़ी।
सबसे ज़्यादा फीस -
बॉलीवुड में सबसे ज़्यादा फीस लेने वाले ये पहले स्टार थे। इनकी फीस 1 करोड़ थी। लेकिन खास बात यह है कि उस समय भी डायरेक्टर्स इन्हे इतनी भारी फीस भी देने को तैयार हो जाते थे।
संपत्ति का 90 प्रतिशत हिस्सा करते है दान -
समाज सेवा के मामले में नाना पाटेकर का जवाब नहीं वे आज भी अपनी संपत्ति का 90% हिस्सा दान करते है। कुछ साल पहले महाराष्ट्र में आए सूखे की वजह से कई किसानों ने आत्महत्या कर ली थी। उस समय नाना ने अपनी तरफ से 15000 की मदद लगभग 60 परिवारों को की थी।
मनीषा कोइराला के साथ अफेयर -
बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला और नाना पाटेकर की अफेयर की खबरें काफी लंबे समय तक मीडिया में बनी रही थी। लेकिन थोड़े समय बाद ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था। दोनों के अलग होने की वजह सामने नहीं आयी ।
एंग्री यंग मैन नाना पाटेकर
बॉलीवुड के एंग्री यंग मैन नाना पाटेकर है। उनकी फिल्म परिंदा में शूटिंग के दौरान एक गलती की वजह से वे बुरी तरह जल गए थे और डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा ने अगली फिल्म में भी वही गलती की तो नाना ने डायरेक्टर को बहुत डांटा।
आर्मी मैन नाना पाटेकर -
नाना ने फिल्म प्रहार को डायरेक्ट किया था। इसके लिए वे 3 साल की आर्मी ऑफिसर की ट्रेनिंग भी ली थी।