सुशांत सिंह मौत मामले की जांच सीबीआई कर रही है। पूछताछ के दौरान सामने आए अन्य तथ्यों की जांच के लिए ईडी और एनसीबी जैसी एजेंसियां भी लगी हैं। वजह सामने नहीं आई है कि आखिर सुशांत ने ऐसा क्यों किया, लेकिन सुशांत के बैंक स्टेटमेंट से बड़ा खुलासा हुआ है जिससे यही पता चला है कि 51 करोड़ रुपये का हेर फेर है।


अब तक सुशांत केस में 15 करोड़ की हेराफेरी के आरोप लगे, लेकिन सुशांत के बैंक अकाउंड की डिटेल से 51 करोड़ की गड़बड़ की आशंका है। खबरों के अनुसार सुशांत के बैंक खाते से छह दिन हुए लेनदेन की एक्सक्लुसिव जानकारी सामने आई है, ये वो छह दिन थे जब सुशांत की जिंदगी से रिया निकल चुकी थीं।

अब सवाल ये है कि आखिर उन छह दिनों में सुशांत अपने स्टाफ की पेमेंट करने की हड़बड़ी में क्यों थे, इतना ही नहीं सुशांत के एक बैंक अकाउंड की डिटेल में 51 करोड़ की गड़बड़ की आशंका है।

Related News