SSR Death Case: NCB के सामने रोने लगीं रिया चक्रवर्ती, पूछताछ में किया एक बड़े शख्स का जिक्र
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच जारी है, इस केस में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती को ड्रग्स मामले में पूछताछ की गयी इस दौरान रिया ने कई अहम खुलासे किए,सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान रिया ने कबूल किया कि उन्होंने दीपेश से मार्च 2020 अप्रैल 2020 तक ड्रग्स मंगवायी थी, हालांकि, एक्ट्रेस ने खुद ड्रग्स लेने की बात से इनकार कर दिया। रिया ने कहा- 'मैंने कभी ड्रग्स नहीं लिया, मैं सिर्फ सिगरेट पीती हूं।
रिया चक्रवर्ती ने इस दौरान सुशांत सिंह के फार्म हाउस में हुईं पार्टियों के बारे में भी बताया, जिसमें एक बड़े नाम का जिक्र NCB के सामने किया है, रिया के मुताबिक, सुशांत के फार्म हाउस में अक्सर पार्टी होती थी, जहां ड्रग्स भी आता था।
रिया ने इस दौरान CBD ऑयल का जिक्र किया. अब NCB जल्द मुंबई पुलिस और सीबीआई से रिक्वेस्ट कर सुशांत सिंह के फ्लैट्स से बरामद की गई चीजों की जानकारी लेगी, ताकि पता चल सके कि क्या मुंबई पुलिस और सीबीआई को एक्टर के अपार्टमेंट से CBD ऑयल जैसा कुछ मिला था।