टीवी एक्ट्रेस हिना खान सबसे पॉपुलर सेलिब्रिटीज में से एक हैं. वह पिछले 12 सालों से फिल्ममेकर रॉकी जायसवाल को डेट कर रही हैं. ऐसे में अक्सर ये सवाल उठता है कि दोनों शादी कब करने वाले हैं और इन्होंने अब तक शादी क्यों नहीं की है? इस सवाल का जवाब रॉकी ने खुद एक इंटरव्यू में दे दिया है.

रॉकी ने कहा, हमने काफी साल साथ में गुजार लिए हैं और वो सारे उतार-चढ़ाव साथ में देख चुके हैं जो एक कपल आमतौर पर शादी के बाद देखता है. मेंटली हम शादीशुदा जैसे ही हैं. केवल समाज को दिखाने और ऑफिशियल तमगे के लिए हम कुछ भी करना नहीं चाहते हैं. ये हमारे लिए सेंसलेस होगा.

रॉकी ने आगे कहा, मैंने कई लोगों को देखा है जो शादी के बाद ही एक-दूसरे के क्लोज़ नहीं रहते तो ऐसे में शादी करने का मतलब क्या है.हम एक दूसरे को लेकर बिलकुल इनसिक्योर नहीं हैं जिसकी वजह से हमें करियर में आगे बढ़ने में परेशानी नहीं होती है. हमें अभी लगता है कि शादी के लिए कुछ और समय बाकी है.

Related News