'बिग बॉस 14' में एजाज खान को पवित्रा के साथ एक स्पेशल रिश्ता शेयर करते देखा गया है। अब इस रिश्ते को आगे ले जाना चाहते हैं। शो में वे अपने प्यार का इजहार भी कर चुके हैं। जब पवित्रा घर में आई थी तब भी ऐजाज ने पवित्रा को कहा था कि वे बाहर जाकर अपने घर वालों से इस बारे में बात करेंगे। बिग बॉस 14 के घर से बाहर आने के बाद ही एजाज खान पवित्र पुनिया घर पहुचें इस से समझ आता है कि वे इस रिलेशन को लेकर बेहद सीरियस हैं।

एजाज खान ने पवित्रा पुनिया के भाई से मुलाकात की है। उन्होंने एक इंटरव्यू में भी बताया है कि, 'मैं पवित्रा पुनिया को बहुत पसंद करता हूं। हम दोनों के दिलों में एक दूसरे के लिए बहुत इज्जत है। मैं उसके साथ अपना भविष्य देख रहा हूं। उन्होंने कहा हम एक दूसरे के साथ समय बिताना चाहते हैं। इसके बाद हम दोनों को अपने परिवार को भी मनाना है।'


ऐजाज ने इंटरव्यू में ये भी बताया कि "मैं उनके भाई से भी मिला। मैंने पवित्रा पुनिया के भाई को बताया कि मैं एक अच्छा इंसान हूं। मेरा कोई भी गलत इरादा नहीं है।पवित्रा पुनिया के परिवार से मिलकर समझ आया कि हम दोनों को लेकर उनको बहुत गलतफहमियां थीं। मैंने उन्हें इस बारे में बताया कि मैं वाकई में उस से प्यार करता हु इसके बाद हमारी आधी जंग खत्म हो चुकी है। इसके अलावा मैं कुछ भी नहीं करना चाहता।

पवित्रा के बारे में बात करते हुए एजाज खान ने कहा, 'पवित्रा पुनिया बहुत ही केयरिंग हैं, वो मेरे लिए बहुत ही स्पेशल है। आप चाहकर भी पवित्रा से नाराज नहीं हो सकते। उसकी स्माइल, उसकी आंखें, उसकी खुशबू सब कुछ खास है। उसे गले लगाने से ही मेरी थकान गायब हो जाती है। मुझे उसकी गोद में सोना बहुत पसंद है। मैं उसकी तारीफ़ करना चाहता हूँ। जल्द ही हम डिनर पर जाएंगे।'

Related News