सिंगर नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत सिंह संग शादी कर अपने जीवन की नए सिरे से शुरुआत कर दी है और वे अब जीवन के इस नए फेज को खूब एंजॉय भी कर रही हैं, हाल ही में कपिल शर्मा शो में नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत सिंह संग अपने रिश्ते के बारे में खुल कर बातें कीं और कई सारे अनसुने किस्से भी साझा किए।

अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात करते हुए नेहा कक्कड़ ने बताया कि रोहनप्रीत बहुत क्यूट और प्यारे है और रोहन की ये खूबी नेहा को उनके करीब लाती चली गई, नेहा ने आगे कहा कि वे एक अच्छे इंसान भी हैं और हैंडसम भी हैं।

नेहा ने इस बात का भी खुलासा किया था कि शूट खत्म हो जाने के बाद रोहन ने नेहा से उनकी स्नैपचैट आईडी भी मांगी थी, मगर उन्होंने नेहा को व्हाट्सएप पर मैसेज किया था।



रोहन को इस रिश्ते में काफी झिझक भी रही, नेहा ने कहा कि उन्होंने रोहनप्रीत से इस बारे में बात की कि वे शादी करना चाहती हैं. मगर नेहा ने बताया कि शुरुआत में रोहनप्रीत को थोड़ी झिझक हुई थी. वे बार-बार यही कह रहे थे कि वे अभी 25 साल के हैं. मगर एक दिन रोहन ने अपनी तरफ से नेहा को बोल ही दिया कि वे उनके बिना नहीं रह सकते हैं।

Related News