मशहूर गायक अरिजीत सिंह की कोरोना पॉजिटिव मां अदिति सिंह को हाल ही में गंभीर हालत में कोलकाता के धाकुरिया स्थित आमरी अस्पताल में दाखिल कराया गया था, लेकिन बहुत ही दुख के साथ ये खबर है कि उनकी मां की 17 मई को उनकी कोविड रिपोर्ट भी निगेटिव आ गई थी, मगर इसके दो दिन बाद ही कोरोना से जुड़ी जटिलताओं के चलते उनकी मौत हो गई।


अरिजीत सिंह की मां अदिति सिंह को अप्रैल के अंत में कोरोना के संक्रमण के चलते कोलकाता के आमरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 19 मई को ब्रेन स्ट्रोक के चलते उनका निधन हो गया।

अरिजीत सिंह की मां अदिति सिंह के निधन‌ की पुष्टि करते हुए कहा, "अरिजीत, मैंने और इंडस्ट्री के कुछ लोगों ने उन्हें बचाने की बहुत कोशिश की. मगर अफसोस की हम अरिजित की‌‌ मां को बचा नहीं पाए. सेरेब्रल (ब्रेन) स्ट्रोक के चलते बुधवार को उनका निधन हो गया."

Related News