अपनी अपकमिंग फिल्म 'म्यूजिक स्कूल' में इस अभिनेत्री के साथ नजर आएंगे शरमन जोशी
बॉलीवुड डेस्क। बॉलीवुड के जाने पहचाने अभिनेता शरमन जोशी बॉलीवुड के ऐसे अभिनेता हैं जोकि सभी किरदारों में काफी अच्छी तरह से फिट हो जाते हैं और अपनी अदाकारी से किरदार में जान फूंक देते हैं हर कोई उनकी फिल्म को देखने के लिए काफी ज्यादा बेसब्री से इंतजार करता है।
आपको बता दें की हालही में शरमन जोशी को लेकर एक खबर सामने आ रही है खबर यह है की शरमन जोशी जल्द ही फिल्म 'म्यूजिक स्कूल' में काम करते हुए नजर आ सकते हैं बता दें की इस फिल्म में शरमन जोशी के साथ श्रिया सरन भी नजर आएंगी।
बता दें की इस फिल्म को यामिनी फिल्म्स के बैनर तले बना जाएगा जिसको लेकर शरमन जोशी का कहना है कि, “मुझे पापा राव की म्यूजिकल स्कूल का हिस्सा बनकर बेहद खुशी हो रही है। यह मेरी पहली बहुभाषी फिल्म होगी इस फिलम को लेकर में काफी ज्याद उत्साहित हूं।