इंटरनेट डेस्क| जब भी कभी सच्चे प्यार की बात आती है, जुबान पर प्रेरणा और अनुराग का नाम आ ही जाता है। टेलिविजन का सबसे पॉपुलर कसौटी जिंदगी एक समय का लोकप्रिय सीरियल रहा है। जिसे टेलिविजन की क्वीन कही जानी वाली एकता कपूर ने डायरेक्ट किया था। सीरियल के ए​क्टरों को दर्शक आज भी याद ​करते है। प्रेरणा और अनुराग की जोड़ी लोगों के बीच में काफी फेमस थी।

अब एकता कपूर फिर से कसौटी जिंदगी के सीरियल के द्धारा टीवी पर धमाकेदार एंट्री करने जा रही है। काफी समय से मीडिया में शो के रीलांच की खबरे आ रही थी, लेकिन एकता ने सोशल मीडिया पर अपने टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी के का टीजर जारी कर सबको चौंका दिया। सीरियल के इस टीजर को लोग काफी पसंद कर है।

इस सीरियल में कुछ रंग प्यार के ऐसे की एरिका फर्नांडीस लीड रोल प्ले कर रही है। टीजर देखने के बाद कसौटी जिंदगी की प्रेरणा यानी श्वेता तिवारी का बयान सामने आया है उन्होंने पुरी टीम को बधाई देते ​हुए कहा कि टीजर बहूत अच्छा है और उन्होंने टीजर के गाने की भी तारीफ की।

गौरतलब है कि श्वेता को इसी शो के द्धारा घर घर पहचान मिली थी य​ह सीरियल टीवी पर 17 साल बाद वापिसी कर रहा है। जिसे लेकर उनके फैस काफी खुश है और जल्द ही सीरियल को टीवी पर देखने का इंतजार कर रहे है।

Related News