सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है। यह फिल्म 7 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी वहीं सारा इन दिनों अपने फिल्म के प्रमोशन में बिजी है। हाल ही में केदारनाथ के ए​क इवेंट में सारा अली खान ने अपनी सौतेली मां करीना कपूर खान को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

जब सारा से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि उनके और सौतेली मां करीना के बीच में कैसे संबंध है तो इस पर सारा ने कहा कि मैं बचपन से ही करीना कपूर की बड़ी फैन रही हॅू। वहीं लोग मुझ से कहते है कि तुने तो जरूर विश किया होगा कि करीना किसी भी तरह से तेरे रिश्तेदारी में आ जाए। करीना के साथ मेरा कनेक्शन काफी फ्रेंडली है।

सारा ने आगे कहा कि ना तो करीना मेरी मां बनने की कोशिश करती है और ना ही मैं अपने लिए दूसरी मां ढूंढ़ रही हॅू। ना ही मेरे पिता का मुझ पर कोई प्रेशर है। हमारे रिश्ते बहुत अच्छे है। बता दें कि इससे पहले एक इंटरव्यू में जब करीना से सारा के बारे में पूछा गया तो उस पर करीना ने कहा था कि सारा बॉर्न स्टार है।

Related News