कंगना रनौत ने एक बार फिर संजय राउत पर साधा निशाना, जानिए इस बार क्या है वजह
पिछले कुछ समय से बॉलीवुड अपनी फिल्मों से ज्यादा सुशांत सिंह राजपूत और अभिनेता-अभिनेत्रियों के ड्रग्स कनेक्शन को लेकर चर्चा में रहा है। इस पूरे मामले पर समय-समय में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज अपनी राय देते नजर आए जिसमें से कुछ के बयानों पर मीडिया और सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी काफी बातें भी की गई। इन सबके बीच में सबसे ज्यादा मुखर बयान अभिनेत्री कंगना रनौत रही। कंगना ने पहले राजपूत सुसाइड फिर बार में ड्रग्स को लेकर महाराष्ट्र सरकार के साथ बॉलीवुड के कई नामी चेहरे को घेरा। इसमें सबसे ज्यादा शिवसेना नेता संजय राउत और कंगना के बयानों पर चर्चा हुई।
वहीं अब एक बार फिर महाराष्ट्र सरकार को लेकर एक बयान देकर कंगना रनौत ने मीडिया के कान खड़े कर दिए है। बता दें कि इस बार कंगना ने मुंबई में आज सुबह बिजली कट होने पर महाराष्ट्र सरकार को घेरा है। कंगना रनौत ने फिल्म 'डर' वाले अंदाज में शाहरुख खान की डायलॉग की नकल करते हुए महाराष्ट्र सरकार पर कमेंट करते हुए एक बड़ा ही मजेदार ट्वीट किया है।
कंगना ने शिवसेना नेता संजय राउत की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि 'मुंबई में पावर कट, इस बीच महाराष्ट्र सरकार क क क ...कंगना।' इस ट्वीट के आने के कुछ ही मिनटों बाद करीब 3 हजार लोगों ने रीट्वीट कर चुके है। गौरतलब है कि आज सुबह से लाइट कट के बाद बॉलीवुड के बिग-बी यानी अमिताभ बच्चन ने एक ट्विट कर लिखा है कि, 'पूरा का पूरा शहर पावर कट से जूझ रहा है।'