सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म राधे - योर मोस्ट वांटेड भाई रिलीज के चंद मिनट बाद ही सोशल मीडिया पर आ गई, लोगों ने इसे जमकर डाउनलोड किया और एक दूसरे के साथ शेयर करना भी शुरू कर दिया।


हालांकि ऐसा लगता है कि दबंग खान के फैंस ने इस बार उनका वादा तोड़ दिया, ढेरों सोशल मीडिया यूजर्स ने जहां पायरेटेड प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध इस फिल्म का मजा उठाया वहीं दूसरी तरफ कुछ फैंस ऐसे भी थे जो फिल्म को इस तरह लीक किए जाने पर भड़कते दिखाई दिए।

एक यूजर ने लीक हुई फिल्म का स्क्रीनशॉट लेते हुए सोशल मीडिया पर लिखा- राधे सोशल मीडिया पर लीक हो गई है, सलमान खान कुछ करो यार, वहीं एक अन्य फैन ने लिखा, 'ये क्या है, राधे सभी अवैध और टेलीग्राम प्लेटफॉर्म्स पर लीक हो गई है, तत्काल प्रभाव से कुछ एक्शन लीजिए, बचा लो राधे को आप लोग.' इसी तरह अन्य कई फैंस ने भी आपत्ति दर्ज कराई ,

Related News