जब मौत के मुंह में जाते-जाते बची ये टॉप की बॉलीवुड एक्ट्रेसेस, इस हादसे के बाद एक की तो लवस्टोरी हुए थी शुरू
इस पैकेज में हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी एक्ट्रेसेस के बारे में, जो शूटिंग के दौरान मरते-मरते बचीं थी।
नरगिस दत्त :- फिल्म 'मदर इंडिया' के एक सीन की शूटिंग के दौरान नरगिस आग में फंस गई थीं। तब सुनील दत्त ने जान की परवाह किए बगैर उन्हें बचाया था। इसके बाद ही दोनों की लव स्टोरी शुरू हुए और दोनों ने शादी भी की।
सनी लियोनी : - फिल्म ‘वन नाइट स्टैंड’ की शूटिंग के दौरान सनी लियोनी भी ऐसे ही हादसे का शिकार हो चुकी हैं। ऐसे में वहां मौजूद रेस्क्यू टीम ने उन्हें फाइनली पानी से बाहर निकाला।
प्रिटी जिंटा : - प्रिटी जिंटा एक बार कोलंबो में परफॉर्म कर रही थीं, तब फ्रंट रो में बम ब्लास्ट हो गया था। इस हादसे में वो बाल-बाल बच गई थीं।
ऐश्वर्या राय : - ऐश्वर्या राय उस वक्त 'खाकी' (2004) की शूटिंग कर रही थीं, तब एक अनकंट्रोल जीप उन्हें टक्कर मारते हुए निकल गई, जिससे वे सड़क के किनारे झाड़ियों में जा गिरीं। उन्हें तुरंत अस्पताल में एडमिट कराना पड़ा था।
लारा दत्ता :- 'अंदाज' (2003) की शूटिंग के दौरान लारा दत्ता एक चट्टान से फिसलकर समंदर में गिर गई थीं। तब अक्षय कुमार ने उनकी जान बचाई थी।