सलमान खान पर एक बार फिर से टूटा मुसीबतो का पहाड़ ,वन विभाग से भेजा गया नोटिस
इंटरनेट डेस्क|सलमान खान की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। महाराष्ट्र वन विभाग ने पनवेल में स्थित फार्महाउस में कथित अवैध निर्माण को लेकर शो-कॉज नोटिस जारी कर दिया है। वन विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक सलमान के पिता सलीम खान के नाम से नौ जून को नोटिस भेजा गया था। यह पड़ोसी रायगढ़ जिले के पनवेल में ही एक और संपत्ति के एनआरआई मालिक की शिकायत पर भेजा गया था।
सलमान खान को नोटिस जारी करने वाले वन अधिकारी एसएस कापसे का ट्रांसफर कर दिए जाने की बात भी सामने आई है, यह मामला भी अब तूल पकड़ता जा रहा है। अधिकारी ने इस ट्रांसफर पर आपत्ति दर्ज करवाते हुए इसे रोकने की मांग की है।नोटिस के अनुसार सलीम खान को जवाब देने के लिए सात दिन का वक्त दिया गया। इसमें कहा गया है कि पनवेल के वाजापुर इलाके में स्थित अर्पिता फार्म्स के मालिकाना हक सलमान खान, उनकी बहनों अलवीरा और अर्पिता, भाइयों अरबाज, सुहैल और मां हेलेन के पास हैं।वन अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है कि 3 अप्रैल, 2017 को महाराष्ट्र सरकार के आदेश के जरिए अर्पिता फार्म्स में यह निर्माण कार्य किया गया था। वहीं इस मामले में सलमान के पिता सलीम खान का कहना है कि यह सब महज आरोप हैं। उन्होंने कहा कि परिवार इस मुद्दे पर सही समय पर प्रतिक्रिया देगा, फिलहाल उनके पास कहने को कुछ नहीं है।