कलर्स चेंनेल पर ने बिग बॉस 16 के एपिसोड में शनिवार का वार का एक नया प्रोमो शेयर किया है। जिसमें साजिद को सलमान खान के द्वारा , फटकार लगाई जा रही हैं। उन्होंने फिल्म मेकर से पूछा कि 'साजिद घर के अंदर क्या कर रहे हो?' जिस पर साजिद खान कहने है कि, ' मैं सही समय आने पर अपने पत्ते खोलूंगा।' इतना सुनकर सलमान भड़क जाते हैं।


यूजर्स बोले- बाहर निकालो इसे
सलमान खान ने जवाब में कहा कि 'वक्त यहां पर मिलता नहीं है। ये आपको समझ नहीं आ रहा कि आप खुद को निकालने के लिए मौके दे रहे हैं। आप स्टैंड ले हो फिर स्टैंड बदल दे हो ऐसे में डबल स्टैंडर्ड वाले लग रहे हो।सोशल मीडिया यूजर्स इससे काफी खुश हैं। उन्होंने अब कहना शुरू कर दिया है कि साजिद को शो से बाहर कर दो।


मीटू का लगा आरोप
एक यूजर ने लिखा कि इसे नॉमिनेट तो करो हम ही निकाल देंगे इसे शो से बाहर। तो वहीं एक दूसरे ने लिखा कि इन्हें निकालों पहले शो से, ये क्या सिर्फ खाना खाने आए हैं। शो में साजिद का असली रूप तब देखने को मिला जब गौतम विग ने घर का सारा राशन कैप्टेंसी के लिए कुर्बान कर दिया था।


IFTDA ने किया प्रतिबंधित
दिल्ली के राष्ट्रीय महिला आयोग और कुछ अन्य संगठनों ने खान को प्रतियोगिता से हटाने की मांग की है। बता दें कि साजिद खान पर 9 से ज्यादा एक्ट्रेसेस ने यौन शोषण करने का आरोप लगाया गया है। इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (IFTDA) ने साजिद पर एक साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया।

Related News