फिल्म भारत के सेट से सामने आई तस्वीर, दिखा सलमान-कैटरीना का न्यू लुक
सलमान खान और कटरीना कैफ इन दिनों 'भारत' की शूटिंग में व्यस्त हैं। पंजाब में ये लीडिंग एक्टर्स फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर और सलमान खान के जीजा अतुल अग्निहोत्री ने भारत के सेट से एक तस्वीरें शेयर की हैं। इस तस्वीर कटरीना और सलमान नजर आ रहे हैं। यह फोटो भारत-पाकिस्तान के वाघा बॉर्डर की तस्वीर है, जिसमें वो कटरीना के साथ एक फ्रेम मे नजर आ रहे हैं।
इस तस्वीर में कटरीना एक सिंपल नारी के लुक में नजर आ रही है। साड़ी के साथ कटरीना ने कश्मीरी सॉल वियर किया है। साथ ही सलमान भी फॉर्मल लुक में नज़र आ रहे है।
भारत अली अब्बास जफर निर्देशित कर रहे हैं, यह फिल्म एक कोरियन ड्रामा An Ode to My Father पर बेस्ड है। इस फिल्म में सलमान खान, कटरीना कैफ, दिशा पाटनी, तब्बू, सुनील ग्रोवर और नोरा फतेही अहम किरदार प्ले करते नजर आएंगे।