फिल्म शेरशाह में विक्रम बत्रा के दोस्त सनी बनकर काफी निराश है साहिल वैद, कहा कि...
बॉलीवुड डेस्क। इन दिनों कारगिल के नायक विक्रम बत्रा की वायोपिक शेरशाह सभी लोगों का काफी ज्यादा दिल जीत रही है लोग इस फिल्म को भरपूर अपना प्यार दे रहे हैं इस फिल्म में कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार सिद्धार्थ मल्होत्रा और उनकी गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा के रोल कियारा आड़वाणी ने निभाया था।
तो वहीं विक्रम बत्रा के दोस्त सनी का किरदार साहिल वैद ने निभाया था लेकिन इस फिल्म को करने के बाद साहिल वैद को इसका काफी ज्यादा पछतावा हो रहा है हालही में एक मीडिया चैनल के साथ इंटरव्यू करते हुए साहिल वैद बताते हैं की उन्हें इस फिल्म को करने के बाद बेहद निराश हैं।
उनकी निराशा का कारण यह है की वह वास्तव में विक्रम बत्रा के दोस्त सनी का किरदार निभाना नहीं चाहते थे वह 'शेरशाह' में एक सॉलिडर की भूमिका निभाना चाहते थे लेकिन डायरेक्टर ने उऩ्हें विक्रम वत्रा के दोस्त के किरदार के लिए परफेक्ट समझा इस फिल्म के रिलीज होने के बाद से कोई भी दर्शक उनकी बात करता हुए नजर नहीं आ रहा।