रॉयल वेडिंग इन मेहंदी फंक्शन: आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका की ये अनसीन तस्वीरे हुई वायरल
एंटरटेनमेंट डेस्क: भारत के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की शादी हाल ही में 9 मार्च को श्लोका मेहता के साथ हुई थी, ये शादी समारोह भी बेहद खास था, जिसमें दुनियाभर से कई मशहूर लोगों ने भी शिरकत कर वर ओर वधू ओर आशीर्वाद दिया अंबानी के मुंबई स्थित जियो सेंटर में दोनों की ग्रैंड वेडिंग हुई जिनकी कई तस्वीरे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुई आपकों बतादें की शादी के इस खास सेलिब्रेशन की मुंबई से लेकर स्विटजरलैंड तक धूम मची थी, हर पल फैंस भी इन खूबसूरत तस्वीरों को देखने के लिए बेहद उत्सुक नजर आ रहे थे,
शादी के दिनों में सोशल मीडिया पर श्लोका और आकाश के विवाह के वीडियो और तस्वीरें खूब वायरल हुई जिन्हे फैंस ने भी बेहद पसंद किया पर हाल ही में कुछ तस्वीरें और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जो डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला ने श्लोका मेहता के मेहंदी सेरेमनी की अनसीन तस्वीर शेयर करके धमाल मचा दिया है जिसमें श्लोक बेहद खूबसूरत लग रही है
वैसे आपकों जानकारी के लिए बतादें की श्लोका ने अपनी शादी के समय ज्यादातर हैवी आउटफिट में ही नजर आई जो अबू जानी संदीप खोसला के डिजाइन किए हुए थे ऐसे में मेहंदी फंक्शन के दौरान भी उन्होंने खोसला के आउटफिट ही वियर किए थे ऐसे में आप देख सकते है की इन अनसीन फोटो में श्लोका ने मल्टी कलर लहंगा वियर कर रखा था, जिसमें पेस्टल कलर की हैंड एंब्रॉयडरी की गई थी जो उनके लुक को बेहद ख्ूाबसूरत बना रही थी
यहीं नहीं मेहंदी फंक्शन में श्लोका ने डायमंड नेकलेस, बैंगल्स, ड्रॉप ईयरिंग्स और मांग टीका भी कैरी कर रखा था, और हेयर एक्सेसरीज से अपने लुक को कंप्लीट कर रखा था, वैसे अपनी शादी के हर फंक्शन में श्लोका हर समय बेहद खूबसूरत नजर आई श्लोका मेहता की दुल्हन के जोड़े में कैंडिड तस्वीरे भी खूब वायरल हुई थीं ये भी अबू जानी संदीप खोसला ने डिजाइन किया था जिसमें उनकी खूबसूरती का जवाब नहीं थावैसे जानकारी के लिए आपकों और बतादें की आकाश अंबानी.श्लोका मेहता की इस रॉयल वेडिंग में देश से ही नहीं बल्कि विदेश की कई बड़ी हस्तियां भी शामिल हुई थीं, जिनमें ज्यादातर बॉलीवुड, खेल, राजनीति, बिजनेस के तमाम नामी दिग्गज शामिल थे