बिग बॉस का सबसे बड़ा ट्विस्ट, घर से निकलने के बाद ये दो कंटेन्टेस्ट फिर ले रहे है एंट्री!
बिग बॉस सीजन 14 में सीन पलटने की बात कही गई थी,अब अपनी उसी थीम के साथ न्याय करते हुए मेकर्स लगातार बड़े-बड़े ट्विस्ट ला रहे हैं। बताया जा रहा है कि फिनाले से दो महीने पहले एक बार फिर निक्की तंबोली की घर में एंट्री हो सकती है, एक न्यूज पोर्टल की खबर के मुताबिक निक्की तंबोली इस समय फिल्मसिटी में ही रुकी हुई हैं।
वे बिग बॉस में अपनी एंट्री की तैयारी कर रही हैं,अपकमिंग एपिसोड्स में उनका फिर ग्रैंड वेलकम हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो चैलेंजर्स को भी बड़ा चैलेंज मिलने वाला है।
वैसे निक्की के अलावा राहुल वैद्य की री एंट्री के भी कयास लगाए जा रहे हैं, कहा जा रहा है कि वे भी फिल्मसिटी में ही अपनी एंट्री का इंतजार कर रहे हैं, वे शो को अपनी मर्जी से बीच में छोड़कर चले गए थे।